Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक झड़प में अब एक नया मोड़ सामने आया है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ FIR (FIR against Ajay Mishra's son Ashish) दर्ज हुई है. आशीष के खिलाफ तिकोनिया थाने में FIR दर्ज हुई है. हालांकि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि इस घटना में उनका बेटा आशीष मिश्रा शामिल नहीं है. उन्होंने इस संबंध में सबूत के तौर पर वीडियो होने का दावा भी किया है.
मंत्री अजय मिश्र ने कहा कि किसानों के बीच उपद्रवियों ने हमला किया. BJP कार्यकर्ताओं को लाठी-डंडे और धारदार हथियार से मारा गया. मैं और मेरा बेटा घटना वाले जगह पर नहीं थे. अगर मेरा बेटा भी वहां होता तो उसे भी लोग पीट-पीट कर हत्या कर देते. वहीं आशीष का भी कहना है कि वो घटना स्थल पर नहीं थे. उन्होंने कहा कि मेरे ड्राइवर हरि ओम को पीट पीटकर मार दिया गया. हरिओम उप-मुख्यमंत्री को लेने जा रहा था.
यह भी पढ़ें: Lakhimpur Violence: CM योगी ने कहा- दोषियों को छोड़ेंगे नहीं, लोगों से बहकावे में न आने की अपील