लेबल रितु कुमार ने मुंबई में खोला अपना चौथा स्टोर
Updated : Nov 29, 2018 18:10
|
Editorji News Desk
डिजाइनर ब्रांड लेबल रितु कुमार मुंबई में अपना चौथा स्टोर खोला है..लिंकिंग रोड पर खुले रितु कुमार के इस स्टोर में ऑटम-विंटर 2018 कलेक्शन 'Just dance' के साथ-साथ हालही में लॉन्च किए गए ज्वेलरी कलेक्शन को शोकेस किया गया है। इनके अलावा सेपेरेटर्स जैसे कई क्लासिक वेयर का कलेक्शन भी रखा गया है। 95 स्क्वायर फुट में बने इस स्टोर को रस्टिक और कंटेमपेररी डेकॉर से सजाया गया है।
Recommended For You