आमिर खान (Aamir Khan ) और किरण राव (Kiran Rao) ने भले ही अपना तलाक अनाउंस कर दिया हो लेकिन फिर भी दोनों लगातार एक-दूसरे के साथ खड़े नजर आते हैं. इस समय आमिर-किरण जम्मू और कश्मीर में हैं, जहां वे अपनी आगामी फिल्म, 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) की शूटिंग पूरी कर रहे हैं.
तस्वीरों को आमिर खान के एक फैन द्वारा इंस्टाग्राम (Aamir Khan’s fan account) पर शेयर किया गया था. तस्वीरों में आमिर और किरण लोगों के एक समूह के साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं. लोकेशन के वीडियो से यह भी पता चला कि आमिर और किरण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने कारगिल में काम करने के अपने अनुभव को साझा किया.
वहीं 'बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट' एक क्रू मेंबर का बर्थडे सेलिब्रेट करते भी नजर आए. तस्वीरों में आमिर और 'लाल सिंह चड्ढा' के डायरेक्टर अद्वैत चंदन बर्थडे बॉय को केक खिलाते नजर आए.
ये भी पढ़ें: Video: Bharti Singh ने किया दीपिका पादुकोण के 'ओम शांति ओम' के आइकॉनिक लुक को कॉपी