कुशवाहा और शरद के एक होने का कभी भी हो सकता है ऐलान

Updated : Nov 27, 2018 20:56
|
Editorji News Desk
सीट बंटवारे को लेकर एनडीए और नीतीश कुमार से चल रहे विवाद के बीच लोक समता पार्टी के चीफ उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी का विलय शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल के साथ कर सकते हैं...खबरों के मुताबिक विलय को लेकर शरद यादव और कुशवाहा में लंबी बातचीत काफी आगे पहुंच चुकी है और कभी भी विलय का ऐलान हो सकता है...उपेंद्र कुशवाहा नें एनडीए को 30 नवंबर तक अल्टीमेटम दिया है
शरदयादवसीएम नीतीशकुमारउपेन्द्र कुशवाहाएनडीए

Recommended For You