ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में खेले वनडे मैच में कुलदीप यादव ने इतिहास रच दिया. कुलदीप ODI में 100 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय स्पिनर बन गए हैं. कुलदीप ने ये कारनामा अपने करियर के 58वें मैच में किया. इससे पहले हरभजन सिंह के नाम बतौर भारतीय स्पिनर सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड था. हरभजन ने 76 मैच में 100 विकेट लिए थे. इस मामले में कुलदीप ने दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न को भी पछाड़ दिया है. वॉर्न को ये मुकाम हासिल करने के लिए 60 मैचों का इंतजार करना पड़ा था.