कुलदीप बिश्नोई की 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का हुआ खुलासा

Updated : Jul 29, 2019 09:28
|
Editorji News Desk

हरियाणा से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई की 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का पर्दाफाश हुआ है. इनकम टैक्स विभाग ने 6 दिन चली छापेमारी के बाद ये दावा किया. विभाग ने 23 जुलाई से कुलदीप बिश्नोई के दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल में 13 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी. इस छापेमारी में विदेशों में जमा काले धन के साथ-साथ 30 करोड़ की टैक्स चोरी भी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुलदीप बिश्नोई पिछले कई सालों से बिना एजेंसी की नजर में आए देश और विदेश में संपति बना रहे थे. जिसे अलग अलग नामों से जमा किया जा रहा था. जांच में ये भी पता चला कि कुलदीप बिश्नोई का हीरों का व्यवसाय है और नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के साथ भी कारोबारी संबध थे.

Recommended For You