मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग की तरफ से हाई स्कूल का रिजल्ट सुधारने के लिए जो रेमिडियल क्लासेस का मॉड्यूल तैयार किया गया है, उस पर अब विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल विभाग की तरफ से जो किताबें बांटी गई हैं उनमें कुबुद्धि और दुष्ट व्यक्ति जैसे शब्दों के साथ महात्मा गांधी का नाम जोड़ दिया गया है. इसके सामने आने के बाद जब लोगों ने आपत्ति उठाई तो विभाग को अपनी गलती का अहसास हुआ. विभाग ने सफाई दी कि ये छपाई के दौरान हुई गलती है और इसे हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.