डिजाइनर क्रेशा बजाज ने मुंबई में खोला पहला फ्लैगशिप स्टोर

Updated : Nov 26, 2018 16:31
|
Editorji News Desk
फैशन डिजाइनर क्रेशा बजाज ने मुंबई के बांद्रा में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर खोला है...विंटेज इंस्पायर्ड डेकोरेशन, फ्रेंच विंडोंज वाला ये स्टोर ड्रीमी लुक देती है...क्रेशा के पुराने कलेक्शन के साथ-साथ स्टोर में लेटेस्ट कलेक्शन ‘Dentelle’ भी है जो scuba experiences से इंस्पायर्ड है....इसके अलावा स्टोर में ब्राइडल्स के लिए प्राइवेट ड्रेसिंग रूम भी है जिसे सिर्फ appointment पर ही एक्सेस किया जा सकता है

Recommended For You