मेड इन इंडिया माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म Koo पर एक और भारतीय भाषा (Indian language) जुड़ गयी है. इस ऐप में असमिया कीबोर्ड (Assamese Keyboard) इंट्रोड्यूज किया गया है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने इस भाषा में कू पर पहला संदेश पोस्ट किया. मुख्यमंत्री ने असमिया में अपने संदेश में कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि कू ऐप ने इसे असमिया भाषा में उपलब्ध कराया है और मैंने इस पर अपना अकाउंट बनाया है. यह ऐप असम के लोगों को अपनी मातृभाषा में अपने विचार रखने में सक्षम बना रही है.’’