भारत की चेस प्लेयर हम्पी कोनेरू ने मास्को में हुए महिलाओं का वर्ल्ड रैपिड चैंपियन का खिताब जीत लिया है. हम्पी ने खिताबी जीत चीनी विरोधी को शिकस्त देकर हासिल की. हम्पी की कामयाबी खास है क्योंकि मां बनने के बाद वो पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनीं हैं. इसी वजह से वो 2 साल तक चेस वर्ल्ड से दूर भी रहीं.