BJP नेता मुकुल रॉय को कोलकाता पुलिस ने भेजा नोटिस

Updated : Jul 29, 2019 21:40
|
Editorji News Desk

बीजेपी नेता मुकुल रॉय के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने बड़ाबाजार मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. रॉय पर एक शख्स से कथित तौर पर 80 लाख रुपये लेने का आरोप है. इसी मामले में कोलकाता पुलिस रॉय से पूछताछ करना चाहती है. नोटिस में उनसे दिल्‍ली में पूछताछ करने की बात कही गई है. वहीं मुकुल रॉय ने अब पश्चिम बंगाल पुलिस के इस नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

मुकुल रॉयबीजेपी नेताहाईकोर्टपूछताछबीजेपीकोर्ट

Recommended For You