27 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव हुए हैं. कैप्टन कूल विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद घर लौट आएंगे. जनवरी में कोहली पिता बनने वाले हैं, इसलिए वो Paternity Leave यानि पितृत्व अवकाश पर भारत लौट आएंगे. इसके अलावा रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी हुई है, लेकिन वो वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट में कोहली की कमी टीम को खलेगी क्योंकि इंडियन टीम के बैटिंग ऑर्डर को देखें तो टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ हैं, ऐसे में टीम को कोहली की कमी मिडिल ऑर्डर में खलेगी. यही वजह है कि बीसीसीआई भारतीय टीम के साथ रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेज रही है.