केरल के कोच्चि में प्लास्टिक से बना स्ट्रक्चर इन दिनों काफी चर्चा में है। छोटी-छोटी बोतलों के इस्तेमाल से बनाया गया स्ट्रक्चर लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है। फोर्ट कोच्चि बीच पर इस स्ट्रक्चर को फिल्म मेकर के के अजीत कुमार और म्यूजिशियन बीजू थॉमस ने एक खास संदेश के साथ बनवाया है। 25 फीट का ये स्कल्पचर देखने में बेहद ही आकर्षक है। इसको बनाने में इस्तेमाल हर एक बोतल में एक इंसान को फंसा हुआ दिखाया गया है... जो ये बता रहा है कैसे प्लास्टिक की कैद में इंसान फंसा हुआ है। इस कैंपन के जरिये लोगों से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने की अपील भी की जा रही है