महाराष्ट्र, तेलंगाना, बिहार और पंजाब उन राज्यों में शामिल हैं जिन्होंने सोमवार को पीएम के साथ वीडियो बैठक में लॉकडाउन और बढ़ाए जाने की वकालत की. हालांकि पंजाब ने कहा है कि इससे बाहर आने के लिए रूपरेखा बनाए जाने की जरूरत है. तो वहीं गुजरात, बंगाल और दिल्ली लॉकडाउन को खत्म करने के पक्ष में थे. दिल्ली के सीएम केजरीवाल और गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने कहा कि सिर्फ कंटेनमेंट जोन तक ही लॉकडाउन को लागू रखा जाना चाहिए. तो वहीं बंगाल और आंध्र के मुख्यमंत्रियों ने कहा कि लॉकडाउन हटाए जाने की जरूरत है वर्ना भारी बेरोजगारी आ जाएगी.