आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर हैं. आज 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से है. पिछले 4 मुकाबले हार कर प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर काबिज कोलकाता पर काफी दबाव रहेगा. तो वहीं, पंजाब पिछली जीत को दोहराना चाहेगी.
बल्लेबाजी की बात करें तो पंजाब के पास कप्तान राहुल, गेल और दीपक हुड्डा जैसे बल्लेबाज हैं तो वहीं KKR खेमे में गिल, राणा, मॉर्गन जैसे बिग हिटर्स मौजूद हैं. बावजूद इसके दोनों ही टीमें अब तक खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं.
दोनों टीमों की अब तक की टक्कर में कोलकाता का पक्ष भारी रहा है. KKR ने 27 मैचों में से 18 में जीत दर्ज की है. वहीं 9 मुकाबलों में पंजाब ने फतह हासिल की है.