बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेटों से हराकर फाइनल (final) मुकाबले में एंट्री कर ली है. कोलकाता के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को महज 135 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगाने दिए. दिल्ली के लिए शिखर धवन ने 36 रन बनाए तो श्रेयस अय्यर ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें । T20 World Cup 2021: 15 सदस्यीय टीम में शामिल शार्दुल ठाकुर, बतौर रिजर्व प्लेयर मौजूद रहेंगे अक्षर पटेल
टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 55 रन बनाए तो शुभमन गिल ने 46 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 96 रनों की पार्टनरशिप हुई लेकिन उसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने टीम की मैच में वापसी कराई और एक के बाद एक विकेट झटके. आखिरी दो गेंदों पर कोलकाता को जीत के लिए छह रनों की दरकार थी और राहुल त्रिपाठी ने अश्विन की गेंद पर छक्का जड़कर कोलकाता को फाइनल का टिकट दिलवा दिया. फाइनल मुकाबले में कोलकाता की भिड़ंत चेन्नई सुपरकिंग्स से होगी और KKR की निगाहें तीसरी IPL ट्रॉफी जीतने पर होंगी.