सेमीफाइनल में टीम इंडिया के सामने 'कीवी', इंग्लैंड से भिड़ेंगे 'कंगारू'

Updated : Jul 07, 2019 11:25
|
Editorji News Desk
9 जुलाई को पहले सेमीफाइनल में टेबल टॉपर टीम इंडिया चौथे नंबर की टीम न्यूज़ीलैंड की चुनौती का सामना करेगी। वहीं, 11 जुलाई को दूसरे सेमीफाइनल में पॉइंट्स टैली में नंबर 2 टीम ऑस्ट्रेलिया का सामना नंबर 3 की टीम इंग्लैंड से होगा। पॉइंट्स टैली में ऑस्ट्रेलिया पहले टॉप पर था, लेकिंन साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में हार का उसे नुकसान हुआ। वही, श्रीलंका पर जीत से नंबर 2 पर चल रही टीम इंडिया टेबल टॉपर बन गई।
वर्ल्डकपइंग्लैंडइंडियान्यूजीलैंडसेमीफाइनलऑस्ट्रेलिया

Recommended For You