लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र (Ajay Mishra) टेनी को बर्खास्त करने की मांग पर डटा संयुक्त किसान मोर्चा आज यानी 18 अक्टूबर को देशभर में रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Andolan) चला रहा है. पहले से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक किसान रेल सेवाओं को बाधित करेंगे. हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि इस दौरान किसी प्रकार से रेल संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा. रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए रविवार को किसान संगठनों ने तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान यह तय हुआ है कि सड़क मार्ग बाधित नहीं किया जाएगा, केवल रेल रोकने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें: Weather update: दिल्ली-NCR में बारिश से गिरा तापमान, गुलाबी ठंड का एहसास
आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा शुरू से ही अजय मिश्र टेनी को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करके गिरफ्तार करने की मांग करता रहा है. किसान मोर्चा ने कहा है कि यह साफ है कि अजय मिश्र के मंत्री पद पर होने के कारण इस मामले में न्याय की उम्मीद नहीं है.बता दें कि अजय मिश्र का बेटा आशीष मिश्र लखीमपुर खीरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. उस पर किसानों को कार से कुचल कर मारने का गंभीर आरोप है.