फिल्म 'कलंक' के गाने 'फर्स्ट क्लास' में अपनी बेहतरीन केमिस्ट्री दिखा चुके वरुण धवन और कियारा अडवाणी.फिल्म मिस्टर लेले में एक बार फिर से काम करने जा रहे थे. लेकिन अब खबर आ रही है के कियारा ने फिल्म 'मिस्टर लेले' में काम करने से कर दिया है इंकार. बताया जा रहा है कि डेट्स फ्री न होने की वजह से कियारा को ये फिल्म छोड़नी पड़ी है.