करण की फिल्म में तेज-तर्रार म्यूजिशियन बनेंगी कियारा

Updated : Jun 26, 2019 18:57
|
Editorji News Desk
'कबीर सिंह' में भले ही कियारा आडवाणी चुप-चुप और शांत लड़की के किरदार में नज़र आईं हो, पर अपनी अगली फिल्म में कियारा आपको तेज-तर्रार अवतार में दिखेंगी। कियारा करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनने वाली नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म 'गिल्टी' में नज़र आएंगी। फिल्म में कियार एक म्यूजिशियन का किरदार निभा रही है. करण ने खुद इस प्रोजेक्ट से कियारा का फर्स्टलुक जारी किया है.

Recommended For You