1 जनवरी से Kia Seltos होने वाली है महंगी, भारत में तोड़े कई रिकार्ड

Updated : Nov 29, 2019 14:19
|
Editorji News Desk

किआ मोटर्स इंडिया अपनी ब्लॉकबस्टर एसयूवी सेल्टोस की कीमतों में 1 जनवरी से इजाफा करने वाली है. कीमतों में इजाफा Kia Seltos के सभी वेरियंट्स में होगा। बढ़ी हुई कीमतें, 31 दिसंबर के बाद डिलिवर होने वाली सभी सेल्टॉस पर लागू होंगी. कंपनी ने इस कार को इसी साल ही अगस्त में लॉन्च किया है, जिसे भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है. भारतीय बाजार में सेल्टोस किआ का पहला प्रोडक्ट है, जिसे कंपनी ने एक्स शोरूम 9.69 लाख की कीमत पर लॉन्च किया था. ये कीमत कार के एंट्री लेवल पेट्रोल वेरिएंट की है. बता दें कि सेल्टॉस ने बिक्री के मामले में ह्यूंदै क्रेटा को पछाड़ते हुए मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में नंबर-1 पर कब्जा कर लिया है.

Recommended For You