दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स 8 अगस्त को 'मेड इन इंडिया' अपनी पहली कार भारत के बाजार में पेश करेगी. कंपनी का पहला प्लांट आंध्र प्रदेश के अनन्तपुर जिले में 536 एकड़ में बना है. कंपनी ने इस प्लांट में 1.1 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. प्लांट में हर साल 3 लाख कारों का प्रॉडक्शन किया जाएगा. किया मोटर्स अपनी एसयूवी सेल्टोस भारत में 22 अगस्त को लॉन्च करेगी. कंपनी का कहना है कि उनका लक्ष्य अगले 2 साल में 5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है. उन्होंने बताया कि कंपनी की योजना देश में अगले 2 साल में 4 नए मॉडल पेश करने की है.