KIA मोटर्स पेश करेगी 'Made In India' कार, 8 अगस्त को लॉन्चिंग

Updated : Jul 29, 2019 08:57
|
Editorji News Desk

दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स 8 अगस्त को 'मेड इन इंडिया' अपनी पहली कार भारत के बाजार में पेश करेगी. कंपनी का पहला प्लांट आंध्र प्रदेश के अनन्तपुर जिले में 536 एकड़ में बना है. कंपनी ने इस प्लांट में 1.1 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. प्लांट में हर साल 3 लाख कारों का प्रॉडक्शन किया जाएगा. किया मोटर्स अपनी एसयूवी सेल्टोस भारत में 22 अगस्त को लॉन्च करेगी. कंपनी का कहना है कि उनका लक्ष्य अगले 2 साल में 5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है. उन्होंने बताया कि कंपनी की योजना देश में अगले 2 साल में 4 नए मॉडल पेश करने की है.

Recommended For You