बॉलीवुड एक्ट्रेस निया शर्मा 'खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया' की विनर बन गई हैं.
रोहित शेट्टी के इस स्टंट रियलिटी शो में निया ने जैस्मीन भसीन और करण वाही को हरा कर ये ख़िताब हासिल किया है. बता दें, खतरों के खिलाड़ी के 10वें सीजन के बाद मेकर्स ने ये 'मेक इन इंडिया' शो निकाला था. ये शो 'बिग बॉस' शुरू होने तक फिलर के तौर पर बनाया गया था.