‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11:) शो जल्द ही दर्शकों के सामने होगा. इससे पहले एक एक कर शो के कंटेस्टेंट का प्रोमो रिलीज़ किया जा रहा है. निक्की तंबोली, राहुल वैद्य, दिव्यांका त्रिपाठी और अर्जुन बिजलानी के बाद अब श्वेता तिवारी का नया प्रोमो सामने आया है.
प्रोमो में श्वेता को इंट्रोड्यूस करवाते हुए रोहित शेट्टी कहते हैं, ‘ये हैं कभी डर की मारी, कभी हिम्मत हारी, आपकी अपनी श्वेता तिवारी. ये है डर और डर का बैटलग्राउंड, वेलकम टू केपटाउन.‘ वहीं वीडियो में श्वेता कहीं डरी हुई तो कहीं टास्क को मना करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में श्वेता टास्क करने से मना करती हैं और उनकी चीख निकल जाती हैं.
वहीं वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स ने लिखा - रियल लाइफ में जो है डेयरिंग, उसके रियल लाइफ में अब लगेगा डर का तड़का. देखिए श्वेता तिवारी का एक अलग अंदाज, खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में. आपको बता दें ये शो जुलाई में प्रसारित किया जाएगा.