भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे, शुक्रवार को शरद पवार की मौजूदगी में NCP में शामिल हो गए. महाराष्ट्र में OBC समुदाय का बड़ा चेहरा माने जाने वाले खडसे ने बुधवार को BJP का साथ छोड़ने का एलान किया था. खडसे ने साफ कहा था कि उनके भाजपा छोड़ने की अहम वजह हैं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडवणीस. उन्होंने फडणवीस पर उनके साथ "गंदी राजनीति" करने का भी आरोप लगाया. NCP में शामिल होने के बाद एकनाथ खडसे ने कहा कि अगर बीजेपी ने हमारे पीछे ED को लगाया तो याद रखे कि हम उसकी सीडी चला देंगे.