खुल गए सबरीमाला मंदिर के कपाट, भक्तों की लगी भीड़

Updated : Nov 16, 2018 23:50
|
Editorji News Desk
केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला में भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए शुक्रवार को मंदिर का कपाट खोल दिया गया, मंदिर के कपाट को दो महीने तक चलने वाली मंडला पूजा के लिए खोला गया है। कपाट खुलने के बाद मंदिर के बाहर भक्तों का जमघट लगा है। वही सुप्रीम कोर्ट के 28 सितंबर के आदेश के बावजूद कोई भी महिला विरोध के चलते मंदिर में अब तक नहीं जा पायी हैं। वही प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सबरीमाला में धारा 144 लगा रखा है।
सुप्रीमकोर्टकेरलसबरीमालामहिलाओंकेप्रवेशसबरीमालामंदिर

Recommended For You