प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती.... केरल के कोचानियन मेनन और लक्ष्मी अम्मल इसकी सबसे शानदार मिसाल है. दोनों के बीच सरकारी ओल्ड एज़ होम में नैना चार हुए और फिर वहीं पर शादी भी हो गई. दुल्हा-दुल्हन के कपड़ों में 67 के मेनन और 65 की लक्ष्मी न सिर्फ जंच रहे थे बल्कि लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र भी थे.