केजरीवाल का सवाल- क्या अमित शाह को सेना पर भरोसा नहीं ?

Updated : Mar 04, 2019 20:37
|
Editorji News Desk
एयर स्ट्राइक में ढाई सौ आतंकियों की मौत वाले अमित शाह के बयान पर विपक्ष का सवाल जारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर शाह के दावे पर सवाल खड़े किए. उन्होंने अमित शाह से पूछा कि जब वायुसेना ने कहा है कि कितने मरे या नहीं, इस बारे में साफ साफ नहीं कहा जा सकता, तो संख्या बताकर आप क्या ये कहना चाहते हैं कि सेना झूठ बोल रही है. केजरीवाल ने आगे लिखा कि सेना झूठ नहीं बोलती और सवाल किया कि क्या चुनावी फायदे के लिए बीजेपी अध्यक्ष सेना को झूठा बता रहे हैं. केजरीवाल ने ये भी लिखा कि देश को सेना पर भरोसा है. क्या अमित शाह और भाजपा को सेना पर भरोसा नहीं?
बीजेपीसर्जिकलस्ट्राइकसीएमकेजरीवालआतंकियोंमौतआमआदमीपार्टीअमितशाहबीजेपीअध्यक्षमोदीसरकारदिल्लीअरविंदकेजरीवालएयरस्ट्राइक

Recommended For You