गुजरात के नगर निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन से अरविंद केजरीवाल बूस्ट हो गए है. इसी के मद्देनजर वो गुजरात की जनता का धन्यवाद करने के लिए आज 7 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे.
उनका ये रोड शो सूरत में होगा. जो मानगढ़ चौक से शरू हो कर तक्षिला कॉम्प्लेक्स, वारछा रोड तक चलेगा. केजरीवाल के इस रोड शो में बड़े पैमाने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों के जुड़ने की बात कही जा रही है.
बता दें कि सूरत में आप ने नगर निकाय के चुनाव में 27 सीटें जीतीं हैं. पार्टी ने गुजरात की छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में 470 उम्मीदवार उतारे थे और जिनमें से उसे सूरत में 27 सीटों पर जीत मिली है. और वो मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर उभरी है.