पंजाब से चला किसानों का काफिला दिल्ली के पास पहुंच गया है, इसी के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस की उस मांग को नामंजूर कर दिया है, जिसमें स्टेडियम को अस्थायी जेल बनाने की गुजारिश की गई थी. दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि किसानों की मांग जायज़ हैं. शांन्ति पूर्ण ढंग से आदोलन करना संविधान के अधिकार में आता है. उसके लिए उन्हें जेल में नहीं डाल सकते. इसलिए दिल्ली सरकार पुलिस की इस अर्जी को नामंजूर करती है.