अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Punjab) ने ऐलान किया है कि अगर अगले साल पंजाब (Punjab Election) चुनाव में उनकी AAP जीतती है तो वो पंजाब के हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली (Free Electricity Punjab) देंगे. मंगलवार को चंडीगढ़ में केजरीवाल ने चुनाव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में बिजली से जुड़े 3 बड़े वादे (Kejriwal Three Promises) किए. केजरीवाल ने कहा कि - आज मैं तीन बड़ी घोषणाएं कर रहा हूं, आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनने पर हम हर परिवार को तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देंगे. इससे पंजाब के लगभग 70-80 प्रतिशत लोगों की बिजली का बिल जीरो हो जाएगा. दूसरा बड़ा एलान, बहुत से लोगों के अनाप शनाप बिल आए हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो इन सब लोगों के पुराने घरेलू बिल माफ किए जाएंगे. तीसरी बड़ी बात कि पंजाब में बिजली सरप्लस में है लेकिन फिर भी कटौती होती है, हमारी सरकार 24 घंटे बिजली देगी.
अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की कैप्टन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब उन राज्यों में है जहां सबसे महंगी बिजली मिलती है, बावजूद इसके कि पंजाब अपनी बिजली खुद ही बनाता है. उन्होंने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली में हम बिजली नहीं बनाते, सारी बिजली खरीदते हैं, इसके बावजूद पूरे देश में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में है.