थरूर के समर्थन में आएं कांग्रेस के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल

Updated : Jul 29, 2019 16:59
|
Editorji News Desk

कांग्रेस के आला नेतृत्व को लेकर शशि थरूर के दिए बयान का अब पार्टी के दूसरे सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल ने भी समर्थन किया है. वेणुगोपाल के मुताबिक थरूर ने एक आम कांग्रेसी की भावनाओं को व्यक्त किया है. बीते इतवार को थरूर ने कहा था कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद नेतृत्व को लेकर स्पष्टता की कमी से पार्टी को नुकसान हो रहा है.

शशि थरूरनेतृत्वराहुलगांधीकांग्रेसइस्तीफा

Recommended For You