भारतीय स्किन क्लिनिक ब्रांड 'काया' ने बदली ब्रांडिंग रणनीति

Updated : Nov 27, 2018 18:09
|
Editorji News Desk
देश की सबसे पॉपुलर स्किन क्लिनिक चेन में से एक 'काया' युवा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी ब्रांडिंग रणनीति बदलने पर विचार कर रही है.....लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने नाम से 'स्किन' को हटा देगी और स्पा, ट्रांस्पलांट समेत हेयर केयर ट्रीटमेंट की रेंज लॉन्च करेगी। काया ने डर्मा नैचुरल्स नाम की नेचुरल सीरीज भी लॉन्च की है और जल्द ही सस्ती लिप बाम और हेयर केयर रेंज भी लाएगी...

Recommended For You