एक्टर के के मेनन (Kay Kay Menon) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज (Web Series) Special OPS का दूसरा सीजन 'Special OPS 1.5: द हिम्मत स्टोरी' सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस बार ट्रेलर में रॉ एजेंट हिम्मत सिंह की कहानी बताई जाएगी, जो देश के कई बड़े ऑपरेशन्स के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. वही फैंस को के के मेनन की इस वेब सीरीज का ट्रेलर पसंद आ रहा है और सभी उनके कैरेक्टर हिम्मत सिंह के बारे में जानने को लेकर इच्छुक हैं.
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Special OPS 1.5: द हिम्मत स्टोरी सीरीज का ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही लीक हो गया था. बता दें सोशल मीडिया पर ट्रेलर छा गया.
Special OPS की बात करें तो इसका डायरेक्शन नीरज पांडे ने किया है. इस बार सीरीज की कास्ट में भी बदलाव किया गया है. वेब सीरीज में के के मेनन, विनय पाठक, आफताब शिवदसानी, गौतमी कपूर, के पी मुखर्जी, परमीत सेठी समेत कई सारे कलाकार नजर आएंगे. आफताब शिवदसानी लंबे वक़्त के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. ट्रेलर में तो वो फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. वेब सीरीज को 12 नवंबर के दिन Disney+ Hotstar पर रिलीज किया जाएगा.