बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को 'नेशनल क्रश' यू हीं नहीं कहा जाता है, वो जहां जाते हैं फैंस उनके पीछे पीछे दौड़े चले जाते हैं. अभी हाल ही में कार्तिक अपना काम खत्म कर सारा अली खान के साथ स्टूडियो के बाहर नजर आए जहां उनके फैंस उन्हें देख खुशी से झूम उठे. सारा तो अपनी कार में बैठकर रवाना हो गयीं लेकिन कार्तिक के फैंस ने उन्हें घेर लिया. कार्तिक ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और उनके साथ जमकर तस्वीरें ली.