कर्नाटक में आज येदियुरप्पा सरकार की किस्मत का फैसला होना है, हालांकि जिस तरह से सियासी समीकरण बदले हैं उसमें येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने में ज्यादा मुश्किल नहीं आएगी...स्पीकर ने कुल 17 विधायकों को अयोग्य करार दिया है...जिससे अब विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 207 ही रह गई है। यानी येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 104 विधायकों की जरूरत होगी और बीजेपी के पास खुद के 105 विधायक हैं. दूसरी तरफ बागी विधायकों ने कहा है कि वे ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. वे स्पीकर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखेंगे.