कर्नाटक में कई जिलों में भारी बारिश ने बाढ़ का खतरा बढ़ा दिया है. राज्य में विशेषकर तटीय क्षेत्रों में नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है. बता दें कि मंगलवार को नवी लुथरा डैम में पानी का लेवल बढ़ जाने के बाद उसके गेट खोले गए. बांध से छोड़े जा रहे पानी और लगातार हो रही बारिश से बेल्लागवी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. यहां घर और किसानों के खेत पूरी तरह पानी में डूब गए हैं. यहीं नहीं सुनल से रामदुर्ग गांव को जोड़ने वाली सड़क भी पानी की बजह से बंद हो गई. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.