बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें करीना ने बताया है कि उन्होंने अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. तस्वीरों में करीना अपनी टीम के साथ नजर आ रही हैं.
एक तस्वीर में करीना मेकअप करती नजर आ रही हैं तो दूसरी में अपनी टीम के साथ पोज देते हुए दिख रही हैं. करीना ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बैक विद माय लव्स.' करीना की इस तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
करीना कपूर की ये आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बन रही है, और इमसें बेबो के साथ मुख्य भूमिका में भूमिका आमिर खान नजर आएंगे. ये फिल्म ऑस्कर जीत चुके टॉम हैंक्स की हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी अडैप्टेशन है.
ये भी पढ़ें : KBC 13: इस बार शो में नजर आएंगे ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज और श्रीजेश, अमिताभ ने किया गर्मजोशी से स्वागत