Kareena Kapoor Khan Birthday: बॉलीवुड की टशन गर्ल यानि करीना कपूर खान इस साल अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर आपको बताते हैं बर्थडे गर्ल करीना के बारे कुछ खास बातें.
बॉलीवुड की सबसे मशहूर हिरोइनों में से एक बेबो यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) अपनी एक्टिंग से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. करीना काफी वोकल हैं, अपने को स्टार्स पर भी कमेंटस् करने से गुरेज नहीं करतीं, इसके चलते वो कई बार विवाद में भी फंस जाती हैं.
लव अफेयर्स को लेकर भी करीना काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं. उनके और शाहिद कपूर के प्यार के चर्चे जग जाहिर थे. सभी को लगता था कि करीना और शाहिद शादी करेंगे लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया था और उसके कुछ सालों बाद करीना ने सैफ अली खान से शादी की. सैफ अली खान से शादी को लेकर भी करीना को काफी ट्रोल किया गया था. आइये जानते हैं दोनों की लव स्टोरी से जुड़ी कुछ बातें.
करीना कपूर और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने एजेंट विनोद (Agent Vinod), टशन (Tashan) और ओमकारा (Omkara) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि कैसे वो दोनों पहली बार फिल्म ओमकारा (Omkara) के सेट पर मिले थे. करीना ने बताया था कि तब हमारे बीच कोई बातचीत नहीं होती थी. यही नहीं करीना ने कहा था कि वो सैफ को काफी नटखट समझती थीं. इसकी वजह थी सैफ का करीना को मैडम कह कर बुलाना. दरअसल करीना अपने सीनियर सैफ को 'ओमकारा' के सेट पर 'गुड मॉर्निंग' कहा करती थीं जिसके जवाब में सैफ उन्हें 'गुड मॉर्निंग मैडम' कहते थे. करीना को लगता था कि सैफ उन्हें चिढ़ाने के लिए मैडम कहते हैं, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि वो तो सैफ की तहजीब का हिस्सा है.
फिल्म 'टशन' की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए. ये फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन करीना-सैफ का प्यार इस दौरान हिट हो गया. सैफीना के मोहब्बत के चर्चे हर तरफ होने लगे. करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस रिश्ते में पहला कदम उन्होंने ही बढ़ाया था.
ये भी पढ़ें| Sonu Sood on IT Survey: मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा, मैं विचलित नहीं होने वाला और हमारा काम जारी रहेगा