कमल के फूलों के बीच बॉलीवुड की बेबो, तस्वीर हुई वायरल

Updated : Jun 25, 2019 18:40
|
Editorji News Desk
बॉलीवुड की बेबो सोशल मीडिया पर चाहे न हों, पर उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर हमेशा वायरल रहती हैं. सैफ-तैमूर के साथ फैमिली फोटोज़ के बाद अब करीना की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. जिसमें वो छोटे से तालाब में कमल के फूलों के बीच खड़ी नजर आ रही हैं. अब तस्वीर करीना की हो तो और उसका दीदार उनके दीवाने फैंस न करें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता ! दरअसल तस्वीर में करीना एक साबुन के ब्रांड का विज्ञापन शूट कर रही हैं.

Recommended For You