गौहर ख़ान और ज़ैद दरबार जल्द ही शादी करने जा रहे हैं और उनकी शादी की सबसे ज्यादा खुशी करणवीर बोहरा को है, करणवीर ने रीसेंटली एक वीडियो शेयर कर कहा कि वो गौहर-ज़ैद की शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं. वीडियो शेयर करते हुए करणवीर ने लिखा, 'हे भगवान! आज की बेस्ट न्यूज़ गौहर ख़ान आपकी शादी हो रही है .... yahooooooooo !!! आप लोगों के लिए बहुत खुश हूं. जल्द ही हैप्पी क्लब में आपका स्वागता है.