कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने सोमवार को राज्यसभा में विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि सरदार पटेल तो जम्मू-कश्मीर को पाक के हवाले करने के पक्ष में थे। उन्होने कहा कि हम समझते हैं कि नेहरू की वजह से कश्मीर हमारे पक्ष में आया। अगर रेडक्लिफ अवॉर्ड न होता और गुरदासपुर हमारे पास न होता और मैजॉरिटी का सिद्धांत माना जाता तो शायद यह राज्य हमारे पक्ष में न आता। उस वक्त सरदार पटेल होम मिनिस्टर थे और वही यहां 370 लेकर आए।