ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले पूर्व कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों को सलाह दी है. कपिल देव ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों को देखकर गेंदबाजों को उत्तेजित होने की जरूरत नहीं है. गेंदबाज अपनी ताकत से ही बॉलिंग करें. दरअसल, अनुभवी पेसर ईशांत शर्मा टीम में नहीं है, बुमराह और शमी ही गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे. बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अब तक 4 टेस्ट ही खेलें हैं, जबकि शमी को 7 टेस्ट का ही अनुभव है.