देश के टॉप-10 प्रदूषित शहरों में कानपुर, पानी छिड़काव में जुटा नगर निगम

Updated : Oct 22, 2020 20:59
|
Editorji News Desk

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मॉनिटरिंग स्टेशन की रिपोर्ट में कानपुर देश के टॉप टेन प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो गया है. सर्दियों से ठीक पहले हवा में हानिकारक गैसों के साथ धूल के कणों में इजाफा होने से हालात खतरनाक बन सकते हैं. ऐसे में कानपुर नगर निगम द्वारा शहर की सड़कों और पेड़ों पर फव्वारा मशीन से पानी का छिड़काव कराया जा रहा है. इससे प्रदूषण पर काफी हद तक नियंत्रण हो सकता है. वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण वाहनों से निकलने वाला धुआं और सड़क किनारे उड़ती धूल है. नगर निगम की ओर से सड़कों पर सुबह और शाम को पानी का छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन कई जगह निरंतर धूल उडऩे से समस्या बढ़ी है.

कानपुरप्रदूषण

Recommended For You