बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का ये शम्मी कपूर वाला अंदाज सामने आया है मनाली से... जहां वो इन दिनों फैमिली के साथ छुट्टियां बिताते और बर्फ के साथ खेलते दिख रहीं हैं. फैमिली के साथ फनटाइम स्पेंड करने में कंगना कितनी मशगूल हैं ये सामने आई उनकी इन तस्वीरों से भी अच्छे से जाहिर हो रहा है.