अपने आपको सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त कहने वाले संदीप सिंह आजकल काफी चर्चा में हैं. संदीप की कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली के साथ तस्वीर वायरल हो रही है. अब लोग इस तस्वीर के चलते कंगना पर सवाल उठा रहे हैं? लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कंगना संदीप जैसे धोखेबाज़ इंसान को कैसे जानती हैं.
दरअसल सुशांत के फैंस संदीप से नाराज़ है क्योंकि वो कई आरोपों से घिरते हुए नजर आ रहे हैं. चाहे वो सुशांत के पार्थिव शरीर को ले जाने वाली एम्बुलेंस से लगातार सम्पर्क में रहना हो या फिर ड्रग्स रैकेट में उनका नाम आना.