डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा की नई फिल्म 'कम्मा राज्यम लो कडापा रेडलू' पर आंध्र प्रदेश में विवाद छिड़ गया है. दरअसल ये फिल्म आंध्र प्रदेश की राजनीति पर आधारित है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को विलन की तरह दिखाया गया है. वहीं, फिल्म में मौजूदा मुख्यमंत्री जगन रेड्डी को हीरो की तरह पेश करते हुए उनके राजनीतिक कद को बढ़ते हुए दिखाया गया है. बस इसी को लेकर हाईकोर्ट और सेंसर बोर्ड में फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.