'आवारा भंवरे' पर काजोल का दमदार डांस

Updated : Dec 28, 2019 14:00
|
Editorji News Desk

काजोल और अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म ताना जी- द अनसंग वॉरियर के प्रोमोशन के लिए 'इंडियन आइडल' के सेट पर पहुंचे. वैसे तो शो के सभी कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेन्स काजोल को पसंद आई लेकिन उनके दिल को सबसे ज्यादा जन्नाबी दास के परफॉर्मेन्स ने छुआ. जन्नाबी ने काजोल की ही फिल्म का गाना आवारा भवरे गाया, जिसे सुन काजोल खड़ी हो गईं और स्टेज पर आकर गाने पर डांस भी किया.   

Recommended For You