काजोल और अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म ताना जी- द अनसंग वॉरियर के प्रोमोशन के लिए 'इंडियन आइडल' के सेट पर पहुंचे. वैसे तो शो के सभी कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेन्स काजोल को पसंद आई लेकिन उनके दिल को सबसे ज्यादा जन्नाबी दास के परफॉर्मेन्स ने छुआ. जन्नाबी ने काजोल की ही फिल्म का गाना आवारा भवरे गाया, जिसे सुन काजोल खड़ी हो गईं और स्टेज पर आकर गाने पर डांस भी किया.