गुरुवार को काबुल (Kabul) हवाई अड्डे के पास हुए घातक बम धमाकों (Bomb Blasts) की भारत ने निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि इन बम धमाकों ने एक बार फिर दिखाया है कि आतंक के खिलाफ दुनिया को साथ आने की जरूरत है. हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति भी मंत्रालय ने संवेदना प्रकट की और घायलों के ठीक होने की कामना की.
ये भी पढ़ें । Taliban ने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और अब्दुल्ला-अब्दुल्ला को किया नजरबंद: रिपोर्ट्स
मंत्रालय ने कहा कि विश्व को आतंक और आतंकवादियों के पनाहगारों के विरुद्ध भी एकमत से खड़े होने की आवश्यकता है. मालूम हो कि गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के पास दो आत्मघाती हमले हुए जिसमें करीब 72 लोगों की मौत हो गई.