रेप के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी गई है. बुधवार को शाहजहांपुर जिला अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चिन्मयानंद की पेशी हुई. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए चिन्मयानंद को 30 अक्टूबर तक जेल में रखने का आदेश दिया है. चिन्मयानंद फिलहाल शाहजहांपुर जेल में हैं, और उनकी न्यायिक हिरासत बुधवार को खत्म हो रही थी. बता दें कि एसआईटी ने एसएस कॉलेज की छात्रा के साथ यौन शोषण के आरोप में चिन्मयानंद को 20 सितंबर को गिरफ्तार किया था. अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर होगी.